Tuesday, October 26, 2021

पतंग | हिंदी कविता | PATANG | Poem on Kite

पतंग


*************************************************

बीती है जो तेरे संग 

जीये  है बस वही पल 

यादें है  उन्ही लम्हों की 

जब थी पतंग डोर  के संग !


हर दिन एक नयी कहानी थी 

आस्मां से ऊपर पतंग उड़ानी थी 

थे आकाश में फैले हुए 

बस  रंग प्यार के बिखरे हुए !


वो भी क्या रंगीन शाम थी 

डोर हाथ में और पतंग तेरे नाम की 


एक डर था मुझे  कहीं पतंग न कट जाये 

डोर रहे  बस हाथ मेरे 

और , तू आंखों से ओझल हो जाये  !


9 comments:

Favourites

परम पिता परमेश्वर # Jai Shiv Shankar #Shivling

  आज नहीं तो कल बनेंगे  मेरे बिगड़े काम भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है वो सुनते मन की बात  देर है पर अंधेर नहीं जाने सब संसार  परम पिता परमेश्वर ...