Monday, October 11, 2021

चाँद संग चकोर * CHAND SANG CHAKOR - HINDI KAVITA

Pls Listen CHAND sang CHAKOR  to experience  more realistic poetry  by single click on below Image .




 चाँद संग चकोर 




***************************************************

किसी रोज़ तेरे साथ में 

तारो की  छाओं में  

 ले हाथों को हाथ में 

चांदनी  रात में 

जियेंगे  कुछ पल  साथ में  !


हो समां वो खुशनुमा 

एक चाह में लिपटा हुआ 

के   देखू जब मैं आईना 

तेरा चेहरा ही मुझे दिखे !

 
उस रात की  न भोर हो 

बस सुकुन चहु और हो 

हो जुगनू  जगमगा रहे 

हो एक आस में  चमक  रहे !


के  मिलना  तेरा मेरा हो 

न  दरमियाँ   कोई रहे

दिल  मेरा यही कहे 

के अब चकोर चाँद संग  रहे !! 





 


5 comments:

Favourites

परम पिता परमेश्वर # Jai Shiv Shankar #Shivling

  आज नहीं तो कल बनेंगे  मेरे बिगड़े काम भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है वो सुनते मन की बात  देर है पर अंधेर नहीं जाने सब संसार  परम पिता परमेश्वर ...