Wednesday, September 15, 2021

रास्ते का पत्थर- RAASTE KA PATTHAR

 रास्ते का पत्थर


*******************************************

** रास्ते का पत्थर  **


है पसंद तेरे रास्ते का पत्थर 

जो दिखता है मुझे तेरे घर की सड़क पर

हटाता हूँ रोज़ सुबह उसको जाकर 

पर पुनः पाता हूँ उसको उसी जगह पर 


जानता हूँ पत्थर के पैर नहीं होते 

जाने कैसे वो दूरी तय करते 

है उसको भी तेरी आदत पड़ी 

रहना है उसे तेरी ही गली 


है अचरज मुझे ये जान के बड़ा 

के पत्थर ने भी क्या प्यार कर लिया 

अब ना देखा जा रहा के ठोकरें उसको लगे

अपना लो उसे जो राह में तेरी खड़े


है शिकायत मुझे तुमसे बहुत 

के चाहने वाले दुनिया में कम बहुत 

है बड़ी किस्मत जो कोई तुझसे प्रेम करे 

यूँ ही नहीं श्री कृष्ण सुदामा से जा मिले 


चाहता हूँ  उठा लो तुम रास्ते का पत्थर 

मान लो उसे अपना रखदो आँगन में जाकर 

क्या ज़रूरी है इन्सान से ही प्रेम करना 

प्रेम तो है पत्थर में भी भगवान देखना।  

          

14 comments:

  1. क्या खूब कविता है रास्ते के पत्थर की मन मोह लिया आपने😍😍
    अनु

    ReplyDelete
  2. यूँ ही नहीं श्री कृष्ण - सुदामा से जा मिले !!
    ITS ALL LOVE

    ReplyDelete
  3. है अचरज मुझे * ये जान के बड़ा !

    के - पत्थर ने भी , क्या प्यार कर लिया ?

    अब ना देखा जा रहा * के ठोकरें उसको लगे।

    अपना लो उसे * जो राह मे नजरे बिछाए तेरी खड़े हम, तेरी खड़े हम,
    बिनीता जी आप कि कविता पढ़ते पढ़ते मुझ मे भी कविता का भाव आ गया

    ReplyDelete
  4. मेघदूत रचती न ज़िन्दगी
    वनवासिन होती हर सीता
    सुन्दरता कंकड़ी आंख की
    और व्यर्थ लगती सब गीता
    पण्डित की आज्ञा ठुकराकर, सकल स्वर्ग पर धूल उड़ाकर
    अगर आदमी ने न भोग का पूजन-पात्र जुठारा होता।
    प्यार अगर...

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  6. बहुत बढ़िया👏👏👏

    सब कुछ इंसान की मान्यताओं पर ही निर्भर है किसी के दिल मे इंसान के सद्भाव नही होता तो कोई पत्थर को भी इतना प्रेम कर लेता है।

    सतीश।

    ReplyDelete

Favourites

क्या अब भी इम्तिहान है ! #Hindi Poetry on life

Life   इम्तिहान है  ये कैसा एहसास है के दर्द भी अब रास है  बोझल है आँखें थकान से न जाने किसकी आस है  कह रही है झुकते उठते  खुद से ही ऐतराज़ ह...