Saturday, August 07, 2021

# यादें - हिंदी कविता # Hindi Poem On Memories #

 यादें - Memories

 


****************************************************

बेचैन मन ये  हो गया 
सोचता तुझको रह गया
थम गयी है साँसे फिरसे 
मच गया है शोर मुझमे 

याद वो मंज़र आ  गया 
ये चेहरा फिर मुरझा गया 
तेरे जाने का गम इतना नहीं 
जितना तेरी यादों ने रुला दिया

तू ही ज़हन में समां गया,
दूर जाके  मेरे और करीब आ गया
    अब क्या बताऊ 
    मैंने तुझको खुद ही में पा लिया !




5 comments:

Favourites

परम पिता परमेश्वर # Jai Shiv Shankar #Shivling

  आज नहीं तो कल बनेंगे  मेरे बिगड़े काम भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है वो सुनते मन की बात  देर है पर अंधेर नहीं जाने सब संसार  परम पिता परमेश्वर ...