Tuesday, August 31, 2021

मिलन * हिंदी कविता - MILAN -HINDI POEM

मिलन

            *****************************


मेरे कदम तेरी और चले
 
हसरतें कई अपने मन में लिए 

ले आँखों में तस्वीर तेरी लिए

ओर अरमान तुझसे मिलने 

का दिल में लिए


आखिर मिलन तेरा मेरा होगा 

इंतज़ार अब न सहन होगा 

मिलना तुझसे एक दुआ होगा 

जान ! मिलना  तेरा

खुदा के मिलने  जैसे होगा 


तुमसे मिलके जो ख़ुशी होगी  

वो ख़ुशी मुझे अविस्मर्णियाँ होगी 

आँखों में कटेगी रातें अपनी 

करनी है तुमसे बातें इतनी 

होगी ख़ुशी दुगनी अपनी 

साथ तेरे  बीतेगी ज़िन्दगी अपनी !







                            



9 comments:

Favourites

Radhe krishna

  एक दूसरे के प्रति सेवा भाव ,आदर सत्कार  और प्रेम में ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है l