Tuesday, August 31, 2021

मिलन * हिंदी कविता - MILAN -HINDI POEM

मिलन

            *****************************


मेरे कदम तेरी और चले
 
हसरतें कई अपने मन में लिए 

ले आँखों में तस्वीर तेरी लिए

ओर अरमान तुझसे मिलने 

का दिल में लिए


आखिर मिलन तेरा मेरा होगा 

इंतज़ार अब न सहन होगा 

मिलना तुझसे एक दुआ होगा 

जान ! मिलना  तेरा

खुदा के मिलने  जैसे होगा 


तुमसे मिलके जो ख़ुशी होगी  

वो ख़ुशी मुझे अविस्मर्णियाँ होगी 

आँखों में कटेगी रातें अपनी 

करनी है तुमसे बातें इतनी 

होगी ख़ुशी दुगनी अपनी 

साथ तेरे  बीतेगी ज़िन्दगी अपनी !







                            



9 comments:

Favourites

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु

गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...