Wednesday, August 04, 2021

जवाब - हिंदी कविता #Life Quotes

जवाब - Life Quote


***********************************

कब तक अनदेखा करू..

 मैं चेहरे को तेरे ?

कब तक ना दू जवाब.. 

मैं सवालों को तेरे ?

खेले है किस तरह से,  

मेरे साथ ज़िन्दगी !

के -लाके खड़ा किया है !  

फिर उसी मोड़ पे मुझे।। 


16 comments:

  1. मन की उलझनों को सुलझाओ ओर दिल खोल कर बताओ।



    सतीश

    ReplyDelete
  2. मैं तो निरूतर आप महान हो
    रविंद पाण्डेय

    ReplyDelete
  3. खुद को खुद की खबर ना लगे,
    कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,

    ReplyDelete
  4. खुद को खुद की खबर ना लगे,
    कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
    आप को देखा है बस उस नज़र से,
    जिस नज़र से आप को नज़र ना लगे|

    ReplyDelete

Favourites

Radhe krishna

  एक दूसरे के प्रति सेवा भाव ,आदर सत्कार  और प्रेम में ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है l