Monday, August 16, 2021

ट्यूबरक्लोसिस - टीबी (हिंदी कविता) | TUBERCULOSIS (TB) | | Hindi Article On World Tuberculosis (TB) Day on March 24 | Essay On TB Disease | Slogan Of TB

 ट्यूबरक्लोसिस - टीबी 



नमस्कार दोस्तो ! आज की  कविता मैंने ट्यूबरक्लोसिस (टीबी ) बीमारी पे लिखी है, जैसा की हम सब जानते है कि ये एक खतरनाक  बीमारी है ।

इसमें अगर मरीज़ को उपचार न मिले तो उसकी जान भी जा सकती है। मैंने टी.बी बीमारी को कविता के रूप में पेश किया है जिससे की आपको इसे समझने में आसानी हो। मेरा आप सभी से निवेदन है की आप सब अपना ध्यान रखे और इस बीमारी को अपने देश में जड़ से ख़तम करने में जागरूकता फैलाये , और अगर किसी को टी.बी हो जाये तो वो डरे नहीं क्यूंकि ये रोग लाइलाज नहीं है आप अपना इलाज  तुरंत शुरू कराये और डॉक्टर के संपर्क में रहे।


ट्यूबरक्लोसिस (टीबी ) - हिंदी कविता


है एक खतरनाक - बीमारी टीबी 

इसका उपचार बहुत ज़रूरी

दो तरह की होती है ये 

इलाज चले इसका छह , 

अठारह या इक्कीस महीने। 


होना है सबको जागरूक

रखनी है साफ़ सफाई घर में 

खुद को भी स्वच्छ रखना 

गन्दी जगह न खाना पीना

धूम्रपान से दूर है रहना । 


भोजन प्रोटीन युक्त है - करना

दूध, दही और फल है - खाना 

नीद को अपनी है - पूरी रखना 

और  ज्यादा विश्राम है - करना। 


दर्द इसका बड़ा दुखदायी 

कई लोगों ने जान गवाई। 

अगर नागा हो इसकी दवाई 

समझो बीमारी वापिस आयी। 


अलग है रहना सबसे इसमें 

छुआ छूत से भी ये फैले 

अपना और दूजे का ध्यान है रखना 

खांसते- छींकते मुँह पे हाथ है रखना। 


अच्छा खान पान है.. बहुत ज़रूरी 

चिंता और कमजोरी से आती टीबी 

शरीर न लड़ पाए टीबी से 

अगर न हो- रोग प्रतिरोधक शक्ति हम में 


है टीबी को जड़ से मिटाना 

अपना और अपनो का ध्यान  रखना

है देश को टीबी मुक्त  बनाना 

हम सबको है ये नारा अपनाना         

      By Vinita

*******************

Pls Listen information about  TUBERCULOSIS 






12 comments:

  1. बहुत सुंदर बहुत उपयोगी आप कि कविता मैं चाहूंगा आप अपनी कविता को स्वस्थ विभाग के पोर्टल जरुर भेज दे मेरा यही सुझाव है l मुझे आप पर गर्व है आप जेसे कवित्री भी मेरी मित्र हैं।
    राम राम जी । रविन्द्र पाण्डेय

    ReplyDelete
  2. Well written and very informative for TB patients.

    ReplyDelete
  3. जागरूकता नए अंदाज में।
    बहुत बढ़िया👏👏👏

    ReplyDelete
  4. BHOT ACCHI LAGI YE
    KAVITA
    ISI TRHE KOUCH
    OR
    TUBERCULOSIS TB
    PR KAVITA BHJNE

    KI KRPAA KRE

    DHNYWAAD JI
    AAP KO HAMARAA
    NAMSKAAR
    JI

    ReplyDelete

Favourites

क्या अब भी इम्तिहान है ! #Hindi Poetry on life

Life   इम्तिहान है  ये कैसा एहसास है के दर्द भी अब रास है  बोझल है आँखें थकान से न जाने किसकी आस है  कह रही है झुकते उठते  खुद से ही ऐतराज़ ह...