Monday, August 23, 2021

जन्माष्टमी # श्री कृष्णा भक्ति # श्री राधे कृष्णा

Kindly Listen Short Bhajan On Shri Krishna

    
              
    


*************************************
  
श्री कृष्णा भक्ति 










***********************************************************
तालाश ली है मंज़िल 
पा लिया है साहिल भी 
बस अब न कुछ चाहिए  
आ गए तेरे द्वारे भी  

विश्वास तुझपे हो गया 
शीश तेरे आगे झुक गया
कोई  न मुझे तुझसे लगे 
शरण में आके तेरी ही चैन मिले

जीना अब आसान हुआ 
तेरे साथ से मेरा साथ हुआ
कहना सुन्ना अब कुछ भी नहीं 
है सब कुछ तुझ पे सौंप दिया

नया मुझको संसार लगे ,
आंखों में तेरी मुझे प्यार दिखे
तेरी मोहिनी मूरत पे ,
होता मुझको विश्वास दिखे

हरी में बलिहारी जाऊ
चरणों में तेरे शीश नवाओ 
मन मंदिर में तुझको बिठाके 
भक्ति से तेरी मैं शक्ति पाऊ


                                    


13 comments:

  1. ना कभी चींटी मारी ना किसी का दिल दुखाया एक तेरे नाम की रट थी हरी जिसने मुझे जीना सिखाया 🙏

    ReplyDelete
  2. श्यामसुन्दर उस गोपी पर बलिहारी जाते हैं और बोले- तू धन्य है गोपी और तेरा प्रेम भी धन्य है। तुम्हारे प्रेम ने तो दिल्ली नन्दभवन में दिखा दिया है। किस किस भाव से लिखती हो तुम ही जानो गोपी
    By Ravindra pandey

    ReplyDelete
  3. 🙏🙏👌👌👌 𝐬𝐮𝐩𝐚𝐫 𝐝𝐢 𝐚𝐭𝐢 𝐬𝐮𝐧𝐝𝐚𝐫

    ReplyDelete
  4. Pure feelings + accurate words = your poems 💖

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर मूर्ति 🙏🙏

    ReplyDelete
  6. भौतिकता से आध्यात्मिकता का सफर जीवन में सरलता लाता है और ऐसा केवल परमात्मा की शरण में ही संभव है।

    सतीश।

    ReplyDelete

Favourites

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु

गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...