Kindly Listen Short Bhajan On Shri Krishna
*************************************
मन मंदिर में तुझको बिठाके
भक्ति से तेरी मैं शक्ति पाऊ
श्री कृष्णा भक्ति |
***********************************************************
तालाश ली है मंज़िल
पा लिया है साहिल भी
बस अब न कुछ चाहिए
आ गए तेरे द्वारे भी
विश्वास तुझपे हो गया
शीश तेरे आगे झुक गया
कोई न मुझे तुझसे लगे
शरण में आके तेरी ही चैन मिले
जीना अब आसान हुआ
तेरे साथ से मेरा साथ हुआ
कहना सुन्ना अब कुछ भी नहीं
है सब कुछ तुझ पे सौंप दिया
नया मुझको संसार लगे ,
आंखों में तेरी मुझे प्यार दिखे
तेरी मोहिनी मूरत पे ,
होता मुझको विश्वास दिखे
हरी में बलिहारी जाऊ
चरणों में तेरे शीश नवाओ
मन मंदिर में तुझको बिठाके
भक्ति से तेरी मैं शक्ति पाऊ
ना कभी चींटी मारी ना किसी का दिल दुखाया एक तेरे नाम की रट थी हरी जिसने मुझे जीना सिखाया 🙏
ReplyDeleteBeautiful lines🙏🙏
DeleteThank you
Deleteश्यामसुन्दर उस गोपी पर बलिहारी जाते हैं और बोले- तू धन्य है गोपी और तेरा प्रेम भी धन्य है। तुम्हारे प्रेम ने तो दिल्ली नन्दभवन में दिखा दिया है। किस किस भाव से लिखती हो तुम ही जानो गोपी
ReplyDeleteBy Ravindra pandey
Shukriya 🍁🍁
Delete🙏🙏👌👌👌 𝐬𝐮𝐩𝐚𝐫 𝐝𝐢 𝐚𝐭𝐢 𝐬𝐮𝐧𝐝𝐚𝐫
ReplyDeletePure feelings + accurate words = your poems 💖
ReplyDeleteThanku 💚❤
Deleteबहुत सुंदर मूर्ति 🙏🙏
ReplyDeleteभौतिकता से आध्यात्मिकता का सफर जीवन में सरलता लाता है और ऐसा केवल परमात्मा की शरण में ही संभव है।
ReplyDeleteसतीश।
Thanks 🙏🙏❤❣
ReplyDeleteI appreciate you and specially your ❤
ReplyDeleteThnx :)
Delete