Saturday, August 21, 2021

चरणों के फूल * हिंदी कविता - CHARNOO KE PHOOL * HINDI KAVITA

                             







 

** चरणों के फूल **


 है पूजा का फूल मिला !

और, बालों में अपने सजा लिया 

दिन मेरा आज सवंर गया ,

है मुझको .. प्रभु का प्रसाद मिला । 


गुलाब है महका .. अंतर्मन में ,

हुई प्रस्नता मेरे हिये में । 

मानो मुझको पारस है मिला 

है मुझको .. प्रभु का प्रसाद मिला । 


पूजा कर मैं आनंदित हुई ,

फिर तेरी कमी महसूस हुई 

थोड़ा लालच मेरा और बढ़ा ,

जैसे चरणों से फूल मिला । 


हे प्रभु ! 

मुझको भी.. चरणों से अपने ..अब दो मिला । 

हो पूजा .. सफल मेरी !

और , मिले परमात्मा से आत्मा मेरी।। 


By Vinita


6 comments:

  1. क्या खूब आपको पूजा का फूल मिल गया,
    उसपर कविता पढ़कर हमारा चेहरा खिल गया। 🌺🌹

    ReplyDelete
  2. उसे देखा नही बस
    महसूस किया है
    कमबख्त जिन्द्गी का अहसास कराती है,
    जब भी करीब होती है
    अपनेपन की याद दिलाती है
    उसके होने की समझ में ही जी लेने में मजा है,
    है मेरी वो खुशी
    आती है और चली जाती है।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर उसे देखा नही बस
    महसूस किया है
    कमबख्त जिन्द्गी का अहसास कराती है,
    जब भी करीब होती है
    अपनेपन की याद दिलाती है
    उसके होने की समझ में ही जी लेने में मजा है,
    है मेरी वो खुशी
    आती है और चली जाती है।

    ReplyDelete

Favourites

क्या अब भी इम्तिहान है ! #Hindi Poetry on life

Life   इम्तिहान है  ये कैसा एहसास है के दर्द भी अब रास है  बोझल है आँखें थकान से न जाने किसकी आस है  कह रही है झुकते उठते  खुद से ही ऐतराज़ ह...