Thursday, July 29, 2021

ज़िन्दगी (हिंदी कविता) ZINDAGI (HINDI POEM )

ज़िन्दगी 



************************

ज़िन्दगी 💜

खामियुओं को तेरी नज़र अंदाज़ करू
जवाबों पे तेरे ऐतबार करू

फैसले भी तेरे क़ुबूल किये

 अब तू ही बता ऐ ज़िन्दगी !   


और किस तरह से तुझे प्यार करू ?

10 comments:

  1. यूँ तो आज हम सब कुछ जानते है लेकिन असल में कुछ नही जानते - ज़िन्दगी

    बहुत बढ़िया लिखा है ज़िन्दगी की अनिश्चितता ज़िन्दगी से साथ चलती रहती है।

    सतीश

    ReplyDelete

Favourites

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु

गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...