Tuesday, July 27, 2021

कुछ याद है

कुछ याद है 



 *******************************************************

खुद से मिले बहुत दिन हुए
है हाल क्या ना याद है 
सूरत भी नहीं देखी अपनी 
अब तो आइना भी नाराज़ है 

तुझसे ही फुर्सत नहीं 
तेरी कमी भी कुछ कम नहीं
हरपल है तुझको ढूंढ़ती 
ये आँखें मेरी थक गयी  

कैसे बीते दिन रात है
कुछ ना मुझको याद है
बिन तेरे मेरा होना
लगता एक अधूरी बात है 

तेरी कमी का एहसास है 
ये दिल  आज भी उदास है 
तू चैन मेरा ले गया 
क्या तुझको कुछ भी याद है । 




11 comments:

Favourites

Radhe krishna

  एक दूसरे के प्रति सेवा भाव ,आदर सत्कार  और प्रेम में ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है l