Saturday, July 24, 2021

KARVAAN LEKE HAM CHALE | कारवां लेके हम चले |हिंदी कविता | MOTIVATIONAL POEM |POSITIVE CHANGE IN SELF | BE VOLUNTEER

Pls Listen KARVAAN LEKE HUM CHALE    to experience  more realistic poetry  by single click on below Image.


नमस्कार दोस्तो, प्रस्तुत है आज की कविता * कारवां लेके हम चले   * इस कविता में मैंने समाज में रह रहे इंसान की सोच को, उसके अहंकार को और उसके अन्य पहलु को बताया है, लेकिन इस कविता का मूल आधार है, "स्वय में बदलाव करना" और इस बदलाव की शुरुवात हमें किसी से उम्मीद करके नहीं बल्कि खुद से शुरू करनी होगी।  *कविता पढ़िए और अच्छी लगे तो अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ साझा कीजिये। 


कारवां  लेके हम चले 


चले सबसे आगे हम चले , 

लेकिन अकेले नहीं सबको लेके हम चले। 


क्यों इंतज़ार करे किसी के सर झुकाने का हम, 

शान तो तब है, जब सजदे में सर को झुका के हम चले। 


हैरत है  कोई पूछता नहीं हाल भी कभी, 

क्या गलत है ! अगर सबको गले लगाके हम चले। 


ना आएगा  मदद करने कोई भी इधर !

क्यों न हम ही, सबके ज़ख्मो पे मरहम लगाते हुए चले। 


है अकेला हर कोई दुनिया की भीड़ में ,

एकता तो तब है , जब धागे में मोतियों को पिरोते  हुए चले।


बेबस है कितना हर एक शख्स जहाँ में ,

भला तो तब है जब सबका हौसला बढ़ाते  हम चले। 


क्यू किसी के.. बदलने का इंतज़ार करे हम ?

पहल तो तब है जब.. बदलाव लेके हम चले। 


क्यों ?  दुआओं में किसीके उम्मीद हम करे ?

आशीष!  तो तब मिले , जब सबको दुआओं में लेके हम चले। 


अकेले चलने में कुछ न  मज़ा है दोस्तो !

"उठो और आगे बढ़ो" ये कारवाँ ले के हम चले।। 




9 comments:

Favourites

परम पिता परमेश्वर # Jai Shiv Shankar #Shivling

  आज नहीं तो कल बनेंगे  मेरे बिगड़े काम भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है वो सुनते मन की बात  देर है पर अंधेर नहीं जाने सब संसार  परम पिता परमेश्वर ...