Thursday, July 15, 2021

**बेनाम रिश्ता** # Benaam Rishta





बेनाम रिश्ता













**************************************************

क्या नाम दू तेरे रिश्ते को मैं
जो पूरा तो है पर अधूरा ही रहे 

तय करना है सफर मुझे तेरे संग ही
पर राह तेरी मेरी राह से अलग ही रहे |

है सब कुछ तेरे मेरे दरमिययाँ फिर भी
ये रिश्ता अपना बेनाम ही रहे !

1 comment:

Favourites

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु

गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...