Wednesday, July 14, 2021

# क्या लिखू # Hindi Poetry On What To Write

क्या लिखू







 ***********************************************

नीँद  नहीं आ रही कोई बताये मैं क्या लिखू ?
कुछ ठीक नहीं है कोई बात नहीं है 
कुछ नया नहीं है क्या लिखू 

मन करता हैं लिख दू सबकुछ 
जो मेरी आप बीती है
पर कुछ मज़ा नहीं है  कुछ नया नहीं है 
मैं वही पुराना क्या लिखू  

है मिला एक नया दर्द मुझे,
जिसने है सोता जगा दिया मुझे 
अब डर लिखू बेचैनी लिखू 
ये मर्ज़ पुराना क्या लिखू 

एक तेरी ही चर्चा  होती है 
जब कोई मुझे मिल जाता है 
क्या कहु और क्या नहीं कहु 
यही  ज़िक्र  पुराना क्या लिखू  

       


          

2 comments:

Favourites

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु

गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...